भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद का जबर्दस्त फायदा उठा रहा है ये देश
भारत और चीन के बीच बने दबाब से कोरिया को फायदा होता दिख रहा है, कम से कम स्मार्टफोन्स के मामले में तो ऐसा है,अगर बात स्मार्टफोन कंपनियों की करें तो सैमसंग को बड़ा फायदा हो सकता है, वीवो को पीछे छोड़ते हुए सैमसंग, जून तिमाही में नहीं तो सितंबर के आखिर तक दूसरे नंबर पर फिर से कब्जा कर सकती है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च में रिसर्च डायरेक्टर नील शाह का कहना है की सैमसंग जून तिमाही में नंबर 2 की पोजिशन पर भी पहुंच सकती है. काउंटरपॉइंट के डेटा के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2020 की अवधि के दौरान शाओमी, वीवो और सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 30 फीसदी, 17 और 16 फीसदी रही।
सैमसंग ने बाजार में अपनी पोजिशन और मजबूत करने के लिए 10 दिनों के भीतर 10-20 हजार की रेंज में 4 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. फिलहाल, इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है.