इस कंपनी ने Jio को छोड़ा पीछे, सिर्फ एक रिचार्ज में मिल रहा 84 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग
इन दिनों टेलीकॉम कंपनियों के बीच सस्ते प्लान को लेकर कड़ी टक्कर चल रही है। जहां एक तरफ रिलायंस जियो कंपनी एक के बाद एक प्लान लेकर आ रही है। वहीं, दूसरी तरफ Vodafone Idea ने ग्राहकों को खुश करने के लिए हाल ही में एक प्लान लॉन्च किया है।
Vi 699 Plan
इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 4 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। यानी इस प्लान में यूजर्स को कुल 336 जीबी डेटा मिल रहा है। डेटा के अलावा इस प्लान में हर नेटवर्क पर ग्राहकों को बातचीत करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में Weekend Data Rollover की सुविधा भी मिलती है। इसका मतलब सोम-शुक्रवार के बीच ग्राहक बचे हुए डेटा को वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें Binge All Night की सुविधा भी मिलती है। यानी रात 12 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर सकते है।
Jio 777 Plan
जियो के 777 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा के साथ ही 5 जीबी अतिरिक्त डेटा भी दिया जा रहा है। यानी ग्राहकों को कुल 131 जीबी डेटा इस प्लान के तहत मिलता है। इस प्लान में एक साल तक के लिए Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इन सबके अलावा ग्राहकों को प्रतिदिन 100 SMS भी ऑफर किये जा रहे हैं।