इस कंपनी ने दोगुना किया अपने 2 पोस्टपेड प्लान का फायदा, जानकर होगी बेहद ख़ुशी
इंटरनेट डेस्क। पिछले महीने ही वोडाफोन ने अपने कुछ पोस्टपेड प्लान को पहले से अधिक फायदेमंद बना दिया था, जो अभी तक जारी हैं। बता दे कंपनी ने अपने रेड पोस्टपेड प्लान के अंदर 399 रुपये और 499 रुपये वाले पैक में बड़े बदलाव किये हैं। वोडाफोन के इस बदलाव के पीछे महत्वपूर्ण कारण जियो, एयरटेल और बीएसएनएल जैसी कंपनियों से मुकाबला करना हैं। ज्ञात हो कि जब से जियो ने इस सेक्टर में एंट्री मारी हैं तब से घमासान जारी हैं।
बता दे, वोडाफोन ने रेड पोस्टपेड प्लान के मौजूदा 399 रुपये वाले प्लान में डेटा लिमिट बढ़ाकर 40 जीबी कर दी हैं, जो पहले के मुकाबले 20 जीबी ज्यादा हैं। इसका मतलब हैं कि कंपनी ने इस प्लान के अंदर डेटा फायदे को दो गुना कर दिया हैं। वही इस प्लान में 200 जीबी तक का रोलओवर सुविधा भी दी गई हैं, यानि कि पहले महीने के बचे हुए डेटा को अगले महीने वाले रिचार्ज में एडजस्ट किया जा सकेगा। हुआ ना बेहद फायदेमंद ऑफर !
दोगुना डेटा लिमिट करने के अलावा इस प्लान के अंदर वोडाफोन यूज़र्स को 1 साल के वोडाफोन प्ले व अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन का आनंद भी प्राप्त होगा। इसके अलावा यूज़र्स असीमित लोकल और नेशनल कॉल (रोमिंग सहित) का लाभ भी ले सकते हैं। अब बात करते हैं 499 रुपये वाले पैक की, जिसके अंदर कंपनी ने 40 जीबी की जगह 75 जीबी डेटा लिमिट कर दी हैं। साथ ही इस प्लान में 1 साल का वोडाफोन प्ले और अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
वोडाफोन का 499 रूपये वाला प्लान 'रेड ट्रैवलर आर' हैं। इस प्लान के साथ डेटा और अन्य फायदों के अलावा 300 रुपये कीमत वाला डिवाइस प्रोटेक्शन प्लान मुफ्त में दिया जाता हैं। वोडाफोन के इन प्लान्स का मुकाबला टेलीकॉम बाजार में जियो और एयरटेल के समकक्ष प्लान्स के साथ हैं।