108MP कैमरा और 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा ये कमाल का मोबाइल, जानिए कब होगा लॉन्च
सैमसंग मोबाइल अगले साल तक अपनी नई एस21 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। हालांकी अभी इस फोन को लॉन्च होने में काफी समय है, लेकिन बाजार में इस फोन को लेकर ग्राहकों के बीच काफी चर्चा है। वहीं अभी से ही इस फोन को लेकर कई जानकारियां भी सामने आनी शुरु हो गई है। हाल ही में लीक हुई जानकारी के अनुसार, इस नई अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी S21 में फास्ट चार्जिंग के साथ बेहतरीन प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।
इसमें कंपनी अपना खुद का सैमसंग HM2 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ पेंटा-कैमरा सेटअप ऑफर करने जा रही है जो कि सेंसर पिछले साल आए HM1 सेंसर का अपग्रेडेड वर्जन होगा। सैमसंग एस21 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन गैलेक्सी एस21, एस21 प्लस और एस21 अल्ट्रा को लॉन्च कर सकता है। कहा जा रहा है कि इसमें 240एफपीएस पर 1080पी रिकॉर्डिंग, 120एफपीएस पर 4के रिकॉर्डिंग और 30एफपीएस पर 8के रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
रिपोर्ट के अनुसार फोन में 120Hz या 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 1440 पिक्सल रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं इस फोन में बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एस21 में 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। बता दें कि फिलहाल 65 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर अभी कंपनी द्वारा वर्क किया जा रहा है। इस फोन का लुक बेहद ही खूबसूरत और स्लीम दिया गया है। फिलहाल इसकी कीमत क्या होगा इसकी जानकारी नही मिल पाई है। माना जा रहा है कि सैमसंग इस फोन को आम ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च कर सकता है।