इंटरनेट डेस्क। एक समय था जब फीचर फोन की डिमांड बाजार में हुआ करती थी, लेकिन आज समय के साथ तकनीक में बदलाव हुआ हैं। आज का समय तेजी से बढ़ता जा रहा हैं, और बाजार में हर दिन नए नए फीचर्स से लैस मोबाइल फोन देखे जा सकते हैं।

आज युथ जनरेशन तो फीचर फोन रखना कतई पसंद नहीं करती हैं, लेकिन पुराने समय के लोग आज भी स्मार्टफोन से परे फीचर फोन को पसंद कर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए 5 ऐसे फीचर फोन की लिस्ट लेकर आये हैं, जो मात्र 2000 रूपये की कीमत के अंदर आ जाते हैं।

सैमसंग मेट्रो बी313

1,900 रुपए की कीमत का ये फीचर फोन 2 इंच टीएफटी डिस्प्ले के साथ आता हैं, जो 65के कलर सपोर्ट करता हैं। इस फेक्चर फोन में 0.3 एमपी प्राइमरी कैमरा दिया गया हैं। इसके साथ ही फोन में 16 जीबी मैमोरी और 1000 एमएच की बैटरी दी गई हैं। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता हैं।

नोकिया 130

1,695 रुपए की कीमत का ये ड्यूल सिम फीचर फोन 1.79 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ बाजार में उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस फोन में 32जीबी मैमोरी दी गई हैं। साथ ही फोन में 0.3 एमपी प्राइमरी कैमरा मौजूद हैं। फोन को पॉवर देने के लिए 1020 एमएच की बैटरी दी गई हैं।

सैमसंग गुरु म्यूजिक 2

1,660 रुपए की कीमत के इस फीचर फोन में 2 इंच क्वार्टर क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया हैं। यह एक ड्यूल सिम फोन हैं, जिसमें 256 एमबी रैम के साथ 800 एमएच की बैटरी दी जा रही हैं। इस फोन को खरीदने पर ग्राहक को 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी दी जाती हैं।

नोकिया 105 डीएस

1,485 रुपए की कीमत में आ रहे इस फीचर फोन में 1.4 इंच डिस्प्ले मौजूद हैं। फोन में 4एमबी रैम और 4एमबी रोम शामिल हैं। इसके साथ 800 एमएच की बैटरी दी गई हैं।

इंटेक्स अल्ट्रा 4000

1,589 रुपए में आ रहे इस फीचर फोन में 2.4 इंच डिस्प्ले दी गई हैं। इसके अलावा फीचर फोन में 0.3एमपी प्राइमरी कैमरा दिया गया हैं। साथ ही 256एमबी रोम भी इसमें मौजूद हैं। फोन को पॉवर देने का काम करती हैं 4000 एमएच की बैटरी।

Related News