7000 तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन, काम कीमत में फीचर्स भी दमदार
सैमसंग गैलेक्सी A51 और A50s: सैमसंग गैलेक्सी A51 दुनिया का सबसे पॉपुलर ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन रहा है। इसकी कीमत में ₹2000 तक की कटौती की गई है। इसके 6GB रैम वेरियंट को 23,999 रुपये और 8GB रैम वेरियंट को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने सैमसंग A50s की कीमत 6000 रुपये घटा दी है। अब इसके 4GB रैम वर्जन की कीमत 18,599 रुपये और 6GB रैम वर्जन की कीमत 20,561 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी A21s और A71: सैमसंग गैलेक्सी A21s और A71 की कीमत में ₹2000 तक की कटौती की गई है, वहीं गैलेक्सी A31 की कीमत ₹1000 घटाई गई है। कटौती के बाद अब गैलेक्सी A21s के 4GB रैम वेरियंट को 14,999 रुपये और 6GB रैम वेरियंट को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं गैलेक्सी A31 और A71 का एक ही वेरियंट आता है जिनके दाम क्रमशः 20,999 रुपये और 30,999 रुपये हो गए हैं।
रियलमी 6 और रियलमी 6i: रियलमी के ये दोनों स्मार्टफोन 1000 रुपये सस्ते हो गए हैं। अब रियलमी 6 के 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये, 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये हो गयी है। इसी प्रकार रियलमी 6i के 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये और 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये हो गयी है।