ये हैं भारत के टॉप 5 फिटनेस बैंड, जिनकी कीमत 3,000 रुपये से कम, देखें लिस्ट
कोरोना काल में फिटनेस बैंड की मांग दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। यूजर्स की नीड्स को ध्यान में रखते हुए कंपनियां भी एक से बढ़ कर एक फिटनेस बैंड्स लॉन्च कर रही है। अगर आप भी एक ऐसे फिटनेस बैंड की तलाश में हैं जो कम कीमत में हो और हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर से लैस हो तो हम आपके लिए ऐसे ही 5 फिटनेस बैंड लेकर आए हैं। इन फिटनेस बैंड्स की कीमत 3000 रुपए से कम है।
Realme Band
कीमत : 1,499 रुपये
Realme Band में 2.4cm की कलर स्क्रीन दी गई है, जो कि 65K+ कलर सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 5 स्टाइलिश डायल फेस हैं और यूजर्स अपने हिसाब से उनमें से किसी को भी सिलेक्ट कर सकते है। ये डिवाइस IP68 सर्टिफाइड है जो कि वॉटरप्रूफ बनाती है।
Honor Band 5
कीमत : 2,099 रुपये
Honor Band 5 में 0.95 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 120 x 240 पिक्सल है। फोन में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है, आप अपनी स्लीप को भी ट्रैक कर सकते हैं। यह डिवाइस 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है।
Infinix Band 5
कीमत : 1,799 रुपये
Infinix Band 5 में 2.44 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यूजर्स किसी भी एडॉप्टर से इसे चार्ज कर सकते हैं। इस बैंड में स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, वन-बटन रिजेक्ट इनकमिंग कॉल्स, स्पोर्ट्स मोड्स, स्टेप काउंट, टाइम डिस्प्ले, केलोरी काउंट, डिस्टेंस अलार्म रिमाइंडर और shake to take a picture जैसे कई फीचर्स है।
OnePlus Band
कीमत : 2,499 रुपये
OnePlus के इस बैंड की बिक्री 13 जनवरी से शुरू होगी। OnePlus बैंड के हेल्थ ऐप को Google Play स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) मॉनिटर दिया गया है, जो खून में ऑक्सीजन की मात्रा को बताएगा। इसमें आपको रियल टाइम हर्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर मिलेगा। OnePlus बैंड में 5ATM और IP68 सर्टिफिकेशन दिया गया है।
Mi Band 4
कीमत : 2,299 रुपये
Mi Band 4 0.95 इंच का कलर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 240x120 पिक्सल है और इसमें 2.5D स्क्रैच रेसिस्टेंट ग्लास पैनल दिया गया है। इसकी बैटरी 135mAh है जो कि सिंगल चार्ज में एनएफसी पर 15 दिनों बैकअप देने में सक्षम है।