4 हजार एमएच की बैटरी पावर वाला ये हैं शानदार बजट स्मार्टफोन
पिछले महीने जुलाई में 'इंटेक्स इंडी 5' स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था। इंटेक्स कंपनी का ये बजट स्मार्टफोन हैं, जो पॉवरफुल बैटरी के साथ आता हैं। कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत महज 4,999 रुपए रखी हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 4 हजार की एमएच की बैटरी दी गई हैं। इंटेक्स के इस दमदार समर्टफोन को ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया हैं। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता हैं।
इंटेक्स इंडी 5 स्मार्टफोन को 4जी वोएलटीई और एलईडी फ्लैश लाइट से लैस किया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में प्रीलोडेड एप जैसे स्विफ्ट की, म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप गाना, वीडियो स्क्रीमिंग एप अमेजन प्राइम वीडियो और क्यूआर कोड स्कैनर एप आदि पहले से ही दिए गए हैं।
इंटेक्स इंडी 5 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम स्मार्टफोन। एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर संचालित। 5 इंच का एचडी डिस्प्ले। क्वॉडकोर मीडिया टेक MT6737 प्रोसेसर। 2जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज। 128 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट।
कैमरा फीचर: एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोक्स रियर कैमरा। एलईडी सेल्फी लाइट के साथ फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा। एचडीआर, ब्यूटीफिकेशन मोड और पैनोरामा मोड फीचर।
कनेक्टिविटी फीचर्स: 4जी वोएलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ वी4.0, यूएसबी विद ओटीजी, जीपीएस और 3.5 एमएम का जैक। 4000 एमएएच की बैटरी। ग्रैविटी सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर।