टाइमपास के लिए सबसे बेहतर है ये ऑफलाइन गेम, क्या आपने खेला ?
इंटरनेट के बिना आजकल कोई भी काम करना बेहद मुश्किल सा लगने लगा हैं। इंटरनेट हमारी जरुरत का हिस्सा बन चुका हैं। अगर आप इंटरनेट पर बैठे हो और कोई जरुरी कार्य कर रहे हो। अचानक इंटरनेट कनेक्टिविटी किन्ही कारणों से चली जाए तो आप हताहत हो सकते हैं। इन्टरनेट के बिना आज के समय में 2 मिनट खाली रहन असहनीय होता जा रहा हैं। इन्टरनेट कनेक्टिविटी अचानक चले जाने पर अपने समय को निकालने के लिए एक ट्रिक हैं।
यदि आप घर पर या ऑफिस में बैठकर इन्टरनेट पर कार्य कर रहे हैं। अकस्मात इन्टरनेट कनेक्टिविटी चली जाए तो आप क्या करेंगे ? ऐसी स्तिथि में अपने खाली समय को बोरिंग होने से बचाने के लिए गूगल पर एक ऐसा गेम हैं, जिसे खेलकर आपकी बोरियत दूर हो जायेगी। कई बार आप देखते हैं कि, कनेक्टिविटी चले जाने पर ब्राउज़र पेज पर This web page is not available लिखा हुआ दिखाई देता हैं।
इस प्रकार की जो एरर आपको दिखाई देती हैं तो इस पेज के पीछे एक शानदार गेम छिपा होता हैं। आप जैसे ही स्पेस बार दबाते हैं तो आपके सामने एक छोटा सा डायनासोर दिखाई देने लगेगा। जिसे आप की बोर्ड के स्पेसबार की मदद से कण्ट्रोल कर सकते हैं।