स्मार्टफोन की बात करे आए दिन मार्किट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच हो रहे है, लेकिन किफायती कीमत में बेहतर कैमरे, दमदार बैटरी और तेज प्रोसेसर के साथ अगर आप बेहतर फोन की तलाश में है तो आज हम आपको नम्बर महीने में लॉन्च हुए 3 बेहतरीन बजट फोन के बारे में बता रहे है ताकि आप एक बेहतर फोन ले सके. आइए तो जानते है इन फोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में

इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम +64GB स्टोरेज मॉडल को 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 11,990 रुपये रखी है। यह स्मार्टफोन 28 नवंबर को अमेजन इंडिया पहली पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo U20 के फीचर्स
डिस्प्ले: 6.53 इंच
मुख्य कैमरा: 16+8+2MP
सेल्फी कैमरा: 16MP
प्रोसेसर: Snapdragon 675 AIE
आंतरिक: 64GB
रैम: 4/6GB
बैटरी: 5,000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड पाई 9.0

रियलमी 5एस के 4 जीबी रैम +64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है जबकि इस फोन के 4 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है।
Realme 5s के फीचर्स
डिस्प्ले: 6.5 इंच
मुख्य कैमरा: 48+8+2+2MP
सेल्फी कैमरा: 13MP
प्रोसेसर: Snapdragon 665
आंतरिक: 64/128GB
रैम: 4GB
बैटरी: 5,000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड पाई 9.0


रियलमी एक्स2 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं Realme X2 Pro के मास्टर एडिशन की कीमत 34,999 रुपये है।

Realme X2 Pro के फीचर्स
डिस्प्ले: 6.5 इंच
मुख्य कैमरा: 64+13+8+2+2MP
सेल्फी कैमरा: 16MP
प्रोसेसर: Snapdragon 855
आंतरिक: 128GB
रैम: 8/12GB
बैटरी: 4,000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड पाई 9.0


Related News