वीडियो गेम्स ने आज हमारी दुनिया बदल कर रख दी हैं। वीडियो गेम्स के जरिये बच्चों को खासकर मनोरंजन का एक मुख्य साधन मिल गया हैं। लेकिन अगर ये वीडियो गेम्स ही बच्चों की परवरिश में बाधा बने तो समस्या होना लाजिमी हैं। आज हम आपको एक ऐसे वीडियो गेम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद ही बेहूदा कंटेंट के साथ निर्मित किया गया था। हम बात कर रहे हैं रेपले Rapelay गेम की जिसे रेप आधारित बनाया गया था।

रेपले गेम को जापान की एक कंपनी ने बनाया था। इस गेम में कई आपत्तिजनक दृश्य थे, जिस वजह से इस गेम को बैन किया गया था। रेप पर आधारित इस गेम में गुंडे, माँ और उसकी 2 बेटी का रेप करते हैं। गेम में बताये गए दृश्यों पर यूज़र्स ने काफी आपत्ति दर्ज कराई थी। इस गेम का अंत तो कई ज्यादा वीभत्स हैं। गेम के आपत्तिजनक दृश्य की वजह से इस गेम को कई देशों में बैन कर दिया गया हैं। लेकिन फिर भी यह गेम कालाबाजारी का हिस्सा हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस गेम को साल 2006 में लाया गया था। यह मेड इन जापान गेम हैं। इस प्रकार के वीडियो गेम समाज को गन्दा करते हैं, लेकिन अपने थोड़े से मनोरंजन के लिए अधिकतर लोग इन्हें बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं।

Related News