नैनोफोन सी (NanoPhone C)

3,940 रुपए की कीमत में आने वाले इस फोन का वजन मात्र 30 ग्राम है। फोन का डाइमेंशन 94.4×35.85×7.6 मिलीमीटर हैं। इसके अलावा फोन में 1-इंच 128×96 पिक्सल का टीएफटी डिसप्ले दिया गया है।

जेली (Jelly)

59 डॉलर की कीमत के इस फोन में 2.45-इंच का डिसप्ले दिया गया हैं। फोन एंड्राइड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता हैं।

इसके अलावा फोन की सबसे बड़ी खासियतों में शामिल हैं 4 जी एलटीई। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं।

जेली प्रो (Jelly Pro)

75 डॉलर के इस फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं। कंपनी ने इस फोन को जेली फोन के साथ ही बाजार में उतारा था।

चिली के 188 (Chilli K188)

यह एक ऑर्डिनेरी फोन है, जो नुमेरिक कीपैड के साथ आता हैं। इस फोन की कीमत मात्र 1,049 रुपए है। इस फोन को सिर्फ कॉलिंग के लिए काम में लिया जा सकता हैं।

इस टॉय फोन को खरीदने के लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाना होगा।

मिनी 1 (Mini 1)

पिछले साल इस फोन को 'फॉक्स मोबाइल्स' ने लांच किया था। इस फोन का साइज आपके क्रेडिट कार्ड के जितना हैं।

अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए 1,799 रुपए खर्च करने होंगे। फोन में पॉवर देने के लिए 320 एमएएच की बैटरी दी जाती हैं।

Related News