अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं तो जाहिर सी बात है आप अपने फ़ोन में ऐप्स जरूर रखते होंगे, लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे जरुरत में आने वाला ऐप्स ही हमरे फ़ोन के लिए खतरा बन जाता है,आज हम आपको ऐसे फ़ोन ऐप्स के बताएँगे , जो आपके फ़ोन में अगर है तो आप अपने स्मार्टफोन से हाट दें।

स्पीड बूस्ट- स्पीड बूस्ट करने का दावा करने वाले ऐप्स जो स्मार्टफोन स्लो होते ही आपमे से कई गूगल प्ले स्टोर से ऐसे ऐप डाउनलोड कर लेते हैं जो फोन की मेमोरी या रैम बूस्ट करने का दावा करते हैं, लेकिन असल मायने में ये ऐसा कुछ नहीं करते हैं।

रिकॉर्ड तोड़ बिक रहा है Mi का यह 5G स्मार्टफोन, कीमत है ₹12999


बैटरी सेव करने वाले ऐप्स – बैटरी सेवर के नाम वाला सैकड़ों ऐप्स मिलेंगे, ये ऐप्स दावा करते हैं कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी सेव करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। इस तरह के ऐप्स को न ही डाउनलोड करें और अगर आपके स्मार्टफोन में हैं तो इन्हें डिलीट कर दें।

  1. मोबाइल चोरी हो जाने पर बस इस नंबर पर करें कॉल, झट से मिलेगा आपका फ़ोन

क्लीनिंग ऐप्स – क्लीन मास्टर जैसे क्लीनिंग ऐप्स यूज करना खतरे से खाली नहीं है। क्लीन मास्टर ऐप पर कई इल्जाम भी लग चुके हैं.,स्मार्टफोन क्लीन करने के नाम पर ये आपके स्मार्टफोन की मेमोरी और डेटा दोनों की खपत करते हैं और जरूरत करने पर आपका डेटा चोरी भी करते हैं।

Related News