स्मार्टफोन से जुड़ी ऐसी बहुत सी बाते हैं जिन्हे हम सभी सच मानते हैं। स्मार्टफोन से जुड़ी बहुत सी भ्रांतियां लोगों ने अपने मन में बना रखी है। इनमे से एक यह है कि स्मार्टफोन जितना मेगापिक्सल वाला होगा, उसकी कैमरा क्वालिटी भी उतनी ही अच्छी होगी। लेकिन इन बातों में जरा भी सच्चाई नहीं है। आज हम आपको ऐसी ही 7 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर लोग आँख मूँद कर विश्वास करते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।

बैटरी: स्मार्टफोन को लेकर कहा जाता है कि स्मार्टफोन को तभी चार्ज करना चाहिए जब इसकी बैटरी पूरी तरह से ओवर हो गई हो या फिर स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने से पहले पूरा चार्ज कर लेना चाहिए। लेकिन बता दें कि इन सब बातों में कोई तर्क नहीं है।

स्मार्टफोन का कैमरा: बहुत से लोग कहते हैं कि स्मार्टफोन का कैमरा जितना मेगापिक्सल वाला होगा उसकी कैमरा क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी। लेकिन यह बात भी झूट है। दरअसल कैमरा क्वालिटी और भी कई कारकों जैसे फोन के लेंस, अपर्चर आदि पर भी निर्भर करती है।

थर्ड पार्टी ऐप: अक्सर आपने सुना होगा कि यदि गूगल प्ले स्टोर की बजाय किसी थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड की जाये तो फोन में वायरस आ जाते हैं। लेकिन यदि आप गूगल प्ले स्टोर से भी कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो उसमे भी मैलवेयर आ जाता है।

रातभर की चार्जिंग: लोग कहते हैं कि फोन को रात भर चार्ज में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से उसकी बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। लेकिना अभी के स्मार्टफोन स्पेशल टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं और एक बार फुल चार्ज होने के बाद स्मार्टफोन करंट लेता ही नहीं है इसलिए आपको इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।

चार्जर: बहुत से लोगों का मानना होता है कि फोन को केवल उसी के चार्जर से चार्ज करना चाहिए। यदि हम किसी दूसरे चार्जर से फोन को चार्ज करते हैं तो इस से फोन की बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। लेकिन ऐसा नहीं है , फर सिर्फ इतना होता है कि यदि आपने किसी ऐसे चार्जर का इस्तेमाल किया है जिसकी पावर आपके फोन को चार्ज करने जितनी नहीं है तो आपका फोन देर में चार्ज होगा।

सिग्नल: फोन में दिखने वाले नेटवर्क के सिग्नल, को भी लेकर कई लोगों की राय है कि जितने सिग्नल नजर आ रहे हैं तो नेटवर्क उतना ही अच्छा होता है। सिग्नल, की क्वालिटी, डेसीबल, पर निर्भर करती है। कई बार सिग्नल में केवल एक डंडा होने पर भी आराम से फोन चलता है और कई बार 5 डंडे होने पर भी नेट नहीं चलता है।

Related News