बहुत ही कम कीमत में जल्द रियलमी लॉन्च करेंगे ये 5G फोन, जो बाकि स्मार्टफोन को देगा टक्कर
रियलमी आखिरकार उस फोन को लॉन्च करने जा रहा है जिसको लेकर फैंस को काफी समय से इंतिजार है। रियलमी 8 5G सीरीज को 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, कंपनी ने इसके लिए एक वीडियो टीजर भी रोलआउट किया है। आपको बता दे फ़ोन का टीजर देखते ही आपक भी मन करेगा इसे खरीदने का ,,,
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा, 4जी वर्जन में 4 कैमरे दिए गए हैं जिसमें एक कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, ऐसे में दोनों हैंडसेट्स में बड़ा अंतर है. रिपोर्ट के अनुसार ये भी कहा जा रहा है रियलमी 8 5जी को V सीरीज में रिब्रैंड किया जा सकता है। रियलमी V13 5G को हाल ही में एक 5जी वेरिएंट के रूप में चीन में लॉन्च किया गया था।
फीचर्स की अगर बात करें तो रियलमी 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया जाएगा, फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगीफोन के एक अहम फीचर की अगर बात करें तो इसमें 90Hz डिस्प्ले दिया जा सकता है, लेकिन अंत में बात यहीं आकर अटक जाती है कि फोन को 21 अप्रैल को थाइलैंड में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है जल्द भारत में भी किया जायेगा।