ये 3 गेम्स करवाएंगे दिमागी कसरत, खेलेंगे तो बढ़ेगा दिमाग और बन जाएंगे होशियार!
शरीर के साथ दिमागी कसरत करना भी बहुत जरुरी होता है और इसके लिए सब से अच्छा तरीका है कि आप पजल्स को हल करें या ऐसे गेम्स खेलें जिन से आपके दिमाग का विकास हो। ऐसे में कई मोबाइल गेम्स भी आपकी मदद कर सकते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे खेलने से आपके दिमाग का विकास होगा और आप होशियार बन जाएंगे! आइये जानते हैं इन गेम्स के बारे में।
सुडोकु
आप सुडोकु गेम फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप इस गेम से परीचित नहीं है तो आपको बता दें कि आपको बॉक्स में 1 से 9 तक की संख्याएं भरनी होती है लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि उस पूरी लाइन में दाएं या बाएं संख्याएँ रिपीट ना हो और बॉक्स में भी वह संख्या ना आए।
सुडोकु आपके दिमाग की मेमोरी को बढ़ाने में मदद करेगा। अगर आप किसी नंबर को प्लेस कर रहे हैं तो आप इसको ध्यान में रखेंगे जिस से आप दिमाग की कसरत होगी और दिमाग का विकास होगा।
चैस
चैस गेम आप फोन में डाउनलोड कर के या ऑनलाइन दोनों तरह से खेल सकते हैं। ये गेम आपके मानसिक विकास के लिए सही है। यह अलग ढंग से आपके मेमोरी को इम्प्रूव करता है। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने बढ़िया चैस प्लेयर है।
यह गेम आपके मेमोरी को ही नहीं बल्कि आपके आईक्यू लेवल को भी बढ़ाएगा।
बिंगो
बिंगो गेम में आपको नंबर्स को ध्यान में रखते हुए गेम में अधिक से अधिक बिंगो करने होते हैं।
बिंगो गेम में नंबरों को याद रखना, प्रॉब्लम्स को सॉल्व करना , प्रेशर में रह कर काम करना और फोकस रखने का काम होता है। इसलिए यह कई तरह से दिमाग के विकास के लिए जरूरी है।