इंटरनेट डेस्क। व्हाट्सएप सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। मेटा की इस कंपनी की ओर से इन दिनों प्राइवेसी को लेकर एक बड़े फीचर पर काम किया जा रहा है। खबरों के अनुसार, व्हाट्सएप की ओर से अब एक नए फीचर को लाने की तैयारी है, जिसके तहत आगामी समय में आपके फोन नंबर की प्राइवेसी बढ़ जाएगी।

नए अपडेट के बाद वेब वर्जन पर चैटिंग के लिए आपको अपना फोन नंबर शेयर नहीं करना होगा, आप केवल अपनी एक आईडी शेयर करके चैटिंग कर सकेंगे। खबरों के अनुसार, व्हाट्सएप के इस नए फीचर को यूजरनेम बोला जा रहा है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस फीचर को पहले रोलआउट किया जा चुका है। अब इसे वेब वर्जन के लिए रिलीज किए जाने की तैयारी है। खबरों के अनुसार, कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में इस फीचर के बारे में जानकारी दी है।

गौरतलब है कि अभी तक व्हाट्सएप के किसी भी वर्जन पर चैटिंग के लिए फोन नंबर शेयर करना आवश्यक होता है, लेकिन नए अपडेट के बाद इसकी कोई जरूरत नहीं होगी। यूजरनेम की सहायता से ही यूजर्स एक-दूसरे से चैटिंग कर सकेंगे।

PC: bulandchhattisgarh

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News