इंटरनेट डेस्क। गूगल की ओर से भी समय-समय पर नए फीचर लॉन्च किए जा रहे हैं। अब इसकी ओर से अब एक प्राइवेट स्पेस फीचर पर काम किया जा रहा है। गूगल के इस इस फीचर के आने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन के एप्स को अपने फोन में छिपा सकते हैं। हालांकि सैमसंग फोन के यूजर्स इस प्रकार के फीचर का पहले से ही उपयोग कर रहे हैं, जो सिक्योर फोल्डर ने नाम से आता है।

खबरों के अनुसार, गूगल के इन नए इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है। इस फीचर को Android 14 QPR2 के अपडेट के साथ जारी किया जा सकता है। ये बीटा वर्जन के प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी सेटिंग में नजर आएगा।

खबरों के अनुसार, गूगल के इस फीचर के आने के बाद लोग अपने किसी एप को फोन में प्राइवेट स्पेस में पिन या बायोमैट्रिक के माध्यम से लॉक कर सकेंगे। विशेष बात ये है कि एप को प्राइवेट स्पेस फोल्डर में लॉक करने पर उस एप के नोटिफिकेशन भी लॉक हो जाएंगे।

PC: tv9hindi

Related News