इंटरनेट डेस्क। आईफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि अब इन लोगों को एपल की ओर से पैसे दिए जाएंगे। खबरों के अनुसार, एपल को न्यायालय की ओर से बड़ा झटका लगा है। आईफोन को स्लो करना इस कंपनी को महंगा पड़ा है।

आईफोन स्लो करने को लेकर एपल पर दर्ज हुए मुकदमे में कंपनी को हार का सामना करना पड़ा है। इसी कारण अब एपल को सभी ग्राहकों को पैसे देने होंगे। इस संबंध में एपल ने अपनी प्रतिक्रया दी है। कंपनी ने कहा कि उसने कुछ गलत नहीं किया, लेकिन मुआवजा देने के लिए तैयार है।

एपल मुआवजे के रूप पर अब कुल 14.4 मिलियन कनाडियन डॉलर देगा। इस सेटलमेंट को न्यायालय की ओर से स्वीकृति मिल गई है। न्यायालय की इस संबंध में आदेश दिया कि एपल की ओर से जिन यूजर्स के आईफोन स्लो किए हैं उन्हें कम-से-कम 150 कनाडियन डॉलर यानी करीब 9,320 रुपए देने होंगे।

PC: zeebiz

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News