Tech Tips: Apple i phone 15 अल्ट्रा को लेकर हुआ नया खुलासा, कीमत और फीचर्स आये सामने !
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर ऐपल आईफोन 15 अल्ट्रा खरीदने की सोच रहे है तो आप भी तैयार हो जाएये। जानकारी के अनुसार इसकी कीमत को लेकर खुलासा हो गया है। वैसे हर कोई चाहता है की उसके पास आईफोन हो लेकिन बहुत से लोग कीमत और महंगे फोन की वजह से नहीं खरीद पाते है। लेकिन फिर भी आपका विचार है तो आप ये फोन खरीद सकते है।
जानकारी के अनुसार ये कहा जा रहा है की ऐपल आईफोन 15 अल्ट्रा की कीमत ऐपल आईफोन 14 परो मेक्स से ज्यादा है। ऐसे में ऐपल आईफोन 14 परो मेक्स की कीमत भारत में 1 लाख 90 हजार के आस पास है। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है की ऐपल आईफोन 15 अल्ट्रा की कीमत भारत में लगभग 2 लाख के आस पास होगी।
खबरे तो यह भी सामने आ रही है की ऐपल अपने आईफोन 14 प्रो मैक्स को बंद कर अब आईफोन 15 सीरीज़ ही चालू रखेगी। बताया जा रहा है कि ये प्रीमियम टाइटेनियम बॉडी के साथ आएगा। नई सीरीज़ को लेकर यह भी खुलासा हुआ है की आईफोन 15 प्रो मॉडल में को 8पी या आठ एलिमेंट लेंस के साथ लांच नहीं किया जाएगा।