Tech Tips: खरीदना चाहते है आईफोन 13 मिनी तो मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
इंटरनेट डेस्क। आप भी आईफोन खरीदना चाहते है तो आपकों लिए फिल्पकार्ट एक सुनहरा मौका लेकर आया है। आप भी बीना मौका गवाए आईफोन13मिनी खरीद सकते है। इस फोन पर मिल रहे डिस्काउंट को देखते हुए आपकों शायद बाद में ये मोबाइल इस कीमत में खरीदने को नहीं मिलेगा।
बात करें मोबाइल पर डिस्काउंट की तो ग्राहकों को आईफोन13मिनी पर अच्छी बचत करने का मौका मिल रहा है। वैसे तो फोन की कीमत 64,900 रुपये है। लेकिन फिल्पकार्ट पर आईफोन 13मिनी को 54,990 रुपये में लिस्ट किया गया है।
जानकारी के अनुसार आप आईफोन 13मिनी को लिस्टेड प्राइज पर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 54,990 रुपय देने होंगे। लेकिन अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन पड़ा हुआ है तो आप उसे एक्सचेंज करके आईफोन 13 मिनी और भी कम कीमत पर खरीद सकते है।