इंटरनेट डेस्क। अगर आप वीडियो कॉलिंग के लिए जूम का उपयोग करते हैं तो ये आपके लिए बहुत ही काम की खबर है। खबर ये है कि केन्द्र सरकार की ओर से अब जूम को लेकर एक चेतावनी जारी की गई है।

भारतीय इमरजेंसी कंप्यूटर रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) की ओर दी गई जानकारी के अनुसार, इस वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म में कई प्रकार की खामियां हैं। इन खामियां का हैकर्स फायदा उठा सकते हैं। हैकर्स इन खामियों की सहायता से जूम कॉल के दौरान आपके सिस्टम को बंद भी कर सकते हैं। इन खामियों को सर्ट ने उच्च स्तरीय करार दिया है।

सर्ट रिपोर्ट के अनुसार, जूम के विंडोज वर्जन 5.17.5 में कई प्रकार की खामियां हैं। रेस कंडीशन एंड इंप्रोपर एक्सेस कंट्रोल के कारण इसमें खामियां हैं। सर्ट के मुताबिक, वीडियो कॉलिंग ऐप जूम की इन खामियों से बचने के लिए लोगों को अपने एप को अपडेट करना होगा।

PC: moneycontrol

Related News