अपनी फोटो को इस तरह सिंपल ट्रिक से बनाए WhatsApp स्टीकर
व्हाट्सप्प में हाल ही में स्टीकर फीचर ऐड किया गया है। इसकी मदद से हम किसी को भी स्टीकर सेंट कर सकते हैं। इन स्टीकर से हम किसी को भी अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। हालाकिं व्हाट्सप्प पर ये सभी स्टीकर पहले से उपलब्ध रहते हैं लेकिन आप चाहें तो खुद के फोटो के स्टीकर भी बना सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर से स्टीकर डाउनलोड करने का भी ऑप्शन है। स्टीकर क्रिएट करने से पहले ध्यान दें कि, आपके फोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन के साथ इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। इसके बाद आप अपनी खुद की फोटो को स्टीकर में बदल पाएंगे।
स्टीकर क्रिएट करने का आसान तरीका
1) सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से स्टीकर मेकर ऐप (Viko & Co) को डाउनलोड करें।
2) इसके बाद आपको इस ऐप को इनस्टॉल करके इसे ओपन करना है। इसके बाद ‘क्रिएट न्यू स्टीकरपैक' पर क्लिक करें।
3) इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल्स सेंट स्टीकार का नाम और स्टीकरपैक ऑथर को फीड करें।
4) अब आपको स्टिकर पैक को ओपन करना है इसमें आपको कुछ बॉक्स दिखाई देंगे।
5) सबसे ऊपर दिखाई दे रहे ट्रे आइकन वाले बॉक्स पर क्लिक करें। यहाँ आप या तो फोन से फोटो क्लिक कर सकते हैं या फिर कोई फोटो जो आपके स्मार्टफोन में पहले से मौजूद हो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
6) आप जितना एरिया स्टीकर के रूप में चाहते हैं उसके चारों ओर आउटलाइन बना लें। इसके बाद सेव पर क्लिक करके इसे सेव करें।
7) ट्रे आइकन इमेज सेट होने के बाद आप देख पाएंगे कि आ 30 कस्टम स्टीकर्स को जोड़ सकते हैं। न
8) स्टिकर बना लिए हैं तो आपको पब्लिश स्टीकर पैक पर क्लिक करना होगा। आपको Yes और Cancel दो विकल्प दिखेंगे। yes पर क्लिक करने से आपका यह पैक व्हाट्सप्प पर जुड़ जाएगा।