न्यू लॉन्च Centric S1 में ये है खास फीचर्स
Centric स्मार्टफोन ने अपने नए फ़ोन Centric S1 को मार्केट में लॉन्च कियाहै। Centric स्मार्ट फ़ोन कंपनी ने Centric S1 को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में लॉन्च किया है। इस फ़ोन को कई खास फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इसके साथं ही Centric कंपनी ने इस फोन के आलावा Centric L4, Centric A2, Centric G5 और Centric G3 फोन मॉडल की भी जानकारी दी है। तो चलिए Centric स्मार्ट फ़ोन कंपनी ने Centric S1 क्या खास फीचर दिए है।
Centric S1 में ये है खास फीचर -
Centric मोबाइल कंपनी ने नए मॉडल Centric S1 में कई खास फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन Centric कंपनी का पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन है। इस फ़ोन में इसके अलावा और भी खास फीचर्स दिए है। इस फ़ोन में इन - डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। Centric S1 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को भी शामिल किया गया है। इसमें पंप एक्सप्रेस 3.0 तकनीक के लैस लगाए गए है। इस फ़ोन का चार्जिंग सपोर्ट इतना हाई है कि केवल 20 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो सकता है। Centric S1 में एमोलेड डिस्प्ले पैनल भी है। इसके अलावा फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।
Centric स्मार्टफोन कंपनी ने S1 स्मार्टफोन को बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में लॉन्च कर दिया गया। यह कंपनी का पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरा फोन है। नया फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। Centric S1 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यह पंप एक्सप्रेस 3.0 तकनीक से लैस है। इसके बारे में 20 मिनट में 50 फीसदी चार्ज देने का दावा है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले पैनल है। फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया है। Centric S1 की किंमत लगभग 22,000 रुपये है। इसमें 64 GB दिया गया है। 6 फुल HD + एमोलेड display 6 .39 इंच की दी गयी है। इसमें ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप किया गया है। जो Primary कैमरा 16 megapixel इसके साथ 5 megapixel का secondary sensor कैमरा और
8 megapixel का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।