इंटरनेट डेस्क। चीनी कंपनी शाओमी जल्द ही एक ग्लोबल इवेंट आयोजित करने वाली हैं। इस ग्लोबल इवेंट में चीनी कंपनी एक नए स्मार्टफोन के फीचर्स और उसके स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाएगी।

ख़बरों के मुताबिक इस बार आयोजित होने वाले ग्लोबल इवेंट में कंपनी 'शाओमी एमआई ए2' स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती हैं। बता दे इसी साल अप्रैल में कंपनी ने इसी फोन को 'एमआई 6X' के नाम से चीनी बाजार में उतारा था।

अभी तक प्राप्त हुई ख़बरों के आधार पर हम आपको बता दे शाओमी एमआई 2 स्मार्टफोन को तीन अलग अलग स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्टोरेज वेरियंट में 32 जीबी , 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इस नए स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिए जाने की संभावना हैं। वही इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

एमआई ए2 में 4 जीबी रैम दी जायेगी। इसी के साथ फोन के पिछले हिस्से में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में पॉवर देने का काम करेगी 3010 एमएएच की बैटरी। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल किये जा सकते हैं।

Related News