स्मार्टफोन यूजर्स हो जाएं सावधान, इस ऐप को ना करें इंस्टॉल, नहीं तो ...
आए दिन कोई न कोई ऐप लॉन्च होते रहते है अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो एक बात हमेसा याद रखे कि बिना सोचे समझे कोई भी ऐप अपने फ़ोन इंस्टॉल न कर ले ,ऐप इंस्टॉल करते वक्त सावाधानी बरतनी चाहिए। साइबर सिक्योरिटी फर्म Kaspersky ने अपने ब्लॉग पोस्ट से जानकारी दी है कि अनऑफिशियल एंड्राइड प्लेटफॉर्म APKPure स्टोर से सावधान रहना चाहिए।
हालांकि Kaspersky की तरफ से ऑफिशियल Google Play Store से ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। Google Play Store पर ऐप डेवलपर्स से ऐप की जारी जानकारी हासिल की जाती है। साथ ही Play Store सुरक्षित ऐप को भी इंस्टॉल के लिए लिस्ट करता है।
रिपोर्ट के मुताबिक APKPure ऐप ने टेस्ट पार नहीं किया है। APKPure ऐप का 3.17.18 वर्जन ट्रोजन ड्रॉपर के साथ आता है। इसकी पहचान kaspersky सॉल्यूशन ने की है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर यह ट्रोजन आपकी डिवाइस में पहुंच जाता है, तो यह आपकी डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है।
रिसर्चर की मानें, तो APKPure ऐप पर कई सारे ट्रोजन्स को पाया गया है। अगर आपका स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड को सपोर्ट नहीं करता हैं, तो यह खतरनाक मैलवेयर आपकी डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में यूजर्स को एंड्राइड 8 और ज्यादा वर्जन के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लेना चाहिए।