क्या आप भी जानते है अपने स्मार्टफोन के सीक्रेट फीचर्स
आमतौर पर एंड्रॉयड फोन आज के समय में सभी लोग करते है। अधिकतर लोग तो दिन भर सिर्फ फ़ोन को छोड़ते ही नहीं है। आज लोग 10 मिनट भी अपने से दूर अपने फ़ोन को नहीं रखते है। वहीं इतना फ़ोन यूज करने के बाद हमे लगता है कि अब तो हम अपने फ़ोन के सारे फीचर्स बखूबी जानते है। इसके साथ ही अगर आपसे कोई पूछता भी है, कि आप अपने एंड्रॉयड फोन के बारे में कितना जानते है तो अधिकतर लोगों का जवाब यहीं होता है कि हमे
हमारे एंड्रॉयड फोन के बारे में सबकुछ पता है। लेकिन आपको बता दे कि स्मार्ट फोन के कई फीचर्स ऐसे है जिनके बारे में आपको नहीं पता है। तो चलिए जानते है कि ये ऐसे कौनसे फीचर्स होते है जिनके बारे में लोगों को बहुत कम पता होता है।
- फोटो - वीडियो के डिलीट होने की टेंशन ; कई बार ऐसा होता है कि फोन कहीं रख कर भूल जाते है या कभी कभी हमारा फ़ोन खो जाता है।
ऐसे में सबसे ज्यादा टेंशन हमे फोन में वीडियो, फोटो और फाइल्स के साथ सबसे इम्पोर्टटेंट कांटेक्ट नंबर की होती है। ऐसे में आप ऑटो बैकअप के फीचर को ऑन रख सकती है। इसके लिए आप फोन की सेटिंग्स में सिस्टम में जाकर बैकअप को ऑन करें और अपनी जीमेल आईडी को सेलेक्ट कर सकते है।
- बैटरी खत्म ; एंड्रॉयड फोन की बैटरी के जल्दी खत्म होने जाने के एक नहीं कई कारण होते है। हमारे फोन में कई एप ऐसे होते है, जो डेटा ऑन रखने पर
वे ऑन ही रहते है। इससे फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। फोन की सेटिंग्स में बैटरी सेटिंग्स में जाकर आप देख सकते है कि कोनसा एप ज़्यादा बैटरी खर्च कर रहा है।
- दो फिंगरप्रिंट एक्टिव ; आप अपने फ़ोन में एक नहीं दो फिंगरप्रिंट अथॉर्टी ले सकते है। कई बार ऐसा होता कि हम अपने फोन में राइट हैंड का फिंगरप्रिंट सेट कर लेते है और लेफ्ट फिंगर प्रिंट को प्रेस करते रहते है। इस परेशानी को आप ऐसे कम कर सकते है। इसके साथ ही आपको बता दे कि आप एक या दो नहीं पांच फिंगरप्रिंट भी ऐड कर सकते है।
- ताकझांक लोगों से चैट बचाएं ; कभी - कभी ना चाहते हुए भी अपने फोन को किसी दूसरे के हाथ में देना पड़ता है। ऐसे में कहीं हमारे निजी मैसेज या चैट ना पढ़ ले इसका डर बना रहता है।इसके लिए आप किसी थर्ड पार्टी एप से फोन सेटिंग्स करके अपने फ़ोन को प्राइवेट कर सकते है।