आज के समय में आपको लगभग सभी स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्जिंग फीचर से लैस मिलेंगे। लेकिन धीरे धीरे स्मार्टफोन स्लो चार्ज होने लगते हैं। इसके लिए कई वजहें जिम्मेदार हो सकती है। अगर आपका स्मार्टफोन भी स्लो चार्ज हो रहा है तो हम आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनसे आपका स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्ज होने लगेगा।

जब फोन का ओरिजिनल चार्जर गुम हो जाता है तो हम फोन को चार्ज करने के लिए डुप्लीकेट चार्जर का इस्तेमाल करते हैं जिस से फोन स्लो चार्ज होता है। डुप्लिकेट या नकली चार्जर ही चार्जर फोन की बैटरी में ब्लास्ट होने का कारण बनते हैं।


यूएसबी केबल के खराब हो जाने पर हम किसी दूसरे चार्जर की डेटा केबल से फोन चार्ज करने लगते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। चार्जिंग के लिए ओरिजिनल डेटा केबल ही यूज करनी चाहिए।

जब फोन चार्ज होता है तब बैटरी हीट रिलीज करती है। लेकिन फोन में कवर लगा होने से ये हीट रिलीज नहीं होती। फोन गर्म होने से बैटरी की इफिशन्सी यानि योग्यता भी कम हो जाती है। कवर हटा होगा तो हीट बाहर निकलेगी तथा फोन फास्ट चार्ज होगा।

लो बैटरी के दौरान लोकेशन, जीपीएस और डेटा आदि को ऑफ कर देना चाहिए। फोन में मौजूद Power saving mode व ऐसे ही अन्य ऑप्शन ऑन कर दें।

Related News