एटीएम से पैसे निकालते वक्त स्मार्ट लोग भूल कर भी नहीं करते ये काम, करें नोट
आए दिन देखने को मिल रहा है कि फलां शख्म को एटीएम के जरिए चूना लगाया गया और लाखों रुपये अकाउंट से गायब हो गए। ऐसी घटनाएं तो रोज हो रही हैं और हम इससे अवगत होते हुए भी इसके जाल में फंस जा रहे हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर क्या-क्या कदम उठाएं जाएं कि हम ऐसी किसी घटनाओं के शिकार ना हों। आइए जानते हैं।
एटीएम पिन
जब आप एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि उस जगह आपके अलावा कोई ना हो। अगर एटीएम के अंदर आपके अलावा कोई दूसरा मौजूद है तो पिन भूल कर भी ना डालें और ना ही पैसा निकालें। यदि वहां कोई मौजूद है तो उसे बाहर जाने को कहें।
चेक करें
एटीएम से पैसा निकालते समय चारों और देख लें कि कहीं कोई हिडन कैमरा तो नहीं है। इसके अलावा कई लोग आजकल एटीएम के कार्ड स्लॉट के साथ भी छेड़खानी करते हैं और कार्ड रीडर चिप वहां लगा देते हैं। इसके लिए आपको चेक कर लेना चाहिए।
दूसरे को पिन और कार्ड ना दें
कई बार ऐसा होता है कि कई लोग अपने रिश्तेदारों को पिन और एटीएम कार्ड पैसे निकालने के लिए दे देते हैं। ऐसे में समझ लीजिए कि आपने अपना पूरा बैंक अकाउंट ही अपने रिश्तेदार को दिया है। इससे बचें, क्योंकि ऐसी घटनाएं सामने आई हैं कि अपनों ने ही एटीएम से लाखों रुपये निकालकर नौ दो ग्यारह हो गए।
पिन हाथ से ढक कर डालें
जब भी पैसा निकालने के लिए एटीएम में पिन डालते हैं तो उसे हाथ से ढक लेना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो कोई भी आपके डिटेल्स को एक्सेस कर सकता है।
जाने से पहले कैंसिल बटन जरूर दबाएं
पैसे निकालने के बाद तब तक सांक्ले बटन दबाते रहें जब तक वेलकम लिखा हुआ ना आये। इसके बाद ही आप एटीएम से बहार जाएँ।