सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन्स बेहद ही बेहतरीन होते हैं। सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन्स में बेहतर प्रोसेसर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इनकी बैटरी लाइफ भी कमाल की होती है। आज हम आपको सैमसंग के एक ऐसे ही फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ आता है। यह फोन ओपल ब्लैक, ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर में उपलब्ध है। हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं वो स्मार्टफोन Samsung Galaxy M30s है। तो आइए जानते हैं इसकी खूबियों और कीमत के बारे में।

स्पेसिफिकेशन :-
स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080 * 2340 पिक्सेल है। डिवाइस एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें सैमसंग ने नए ऑक्टा कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है इसलिए इसकी परफॉर्मेंस भी काफी जबरदस्त है।


कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में आपको 48 मेगापिक्सल तथा 8 मेगापिक्सल तथा 5 मेगापिक्सल के ट्रिपल बैक कैमरा मिलते है ,इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में आपको 4जी वीओएलईटी, ब्लूटूथ 5.0 ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, वाई-फाई, और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन में आपको 6000 एमएएच की जंबो बैटरी मिलेगी जिसका इस्तेमाल आप 2 दिन तक कर सकते हैं और 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलेगा।

कीमत :-
स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी एम30एस के दोनों वेरियंट्स को 29 सितंबर से अमेजन से खरीद सकेंगे।

Related News