2000 छूट के साथ बेहद सस्ते में मिल रहा है Samsung Galaxy M12, उठाएं ऑफर का मजा
Samsung Galaxy M12 को कंपनी ने कुछ माह पहले ही लॉन्च किया था। यह फोन 10,000 रुपये के बजट में उपलब्ध है और कम बजट के इस फोन में ट्रू 48 MP का कैमरा दिया गया है। यही वजह है कि फोन को लेकर काफी चर्चा है।
वहीं अच्छी बात कही जा सकती है कि कंपनी ने इस पर शानदार ऑफर का ऐलान किया है। Galaxy M12 पर कंपनी 2,000 रुपये की छूट दे रही है इसके अलावा 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। यानी की इस पर एक्सचेंज ऑफर के तहत अधिकतम 10,000 रुपये का छूट पा सकते हैं।
Samsung Galaxy M12 कोे कंपनी ने दो मॉडल में पेश किया है। पहला मॉडल है 4GB RAM के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन की कीमत 10,499 रुपये है। यानी की यदि सिर्फ ऑफर में इसे खरीदते हैं जो आप सिर्फ 8,499 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं किसी फोन के एक्सचेंज ऑफर में इसे लेते हैं तो आप सिर्फ 499 रुपये में पा सकते हैं। वहीं इसका 6GB रैम और 128GB मैमोरी वेरियंट भी है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है और इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में 2,999 रुपये में ले सकते हैं।