Samsung के इस 5G फोन की कीमत है लाखों में , जानिए ऐसा क्या है खास
हाल में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S10 को लांच किया था। इस फ़ोन की खासियत के बारे में बात करें तो ये बहुत ही बेस्ट है। लॉन्च के दौरान सैमसंग ने बताया था कि कुछ समय बाद सैमसंग गैलेक्सी S10 का 5G वैरीअंट भी लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में आई खबरों के अनुसार अगले सप्ताह से सैमसंग गैलेक्सी S10 के 5G वेरिएंट की बिक्री कोरिया में शुरू कर दी जाएगी।
अगर कीमत की बात की जाए तो गैलक्सी S10 5G वेरिएंट की कीमत 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,390,000 दक्षिण कोरियाई वॉन (लगभग 84,600 रुपये) और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,550,000 दक्षिण कोरियाई वॉन (लगभग 94,400 रुपये) हो सकती है। सबसे पहले बात करते हैं फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की, हैंडसेट में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले है।
सेल्फी के दीवानों के लिए Samsung का ये फोन Galaxy S10 5G वेरिएंट के फ्रंट पर 10 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल एएफ के साथ अपर्चर एफ/1.9 और 80 डिग्री लेंस है। Galaxy S10 के इस वेरिएंट में 4,500 एमएएच की बैटरी है तो वहीं Galaxy S10+ में 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है।