चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर 'ओप्पो आर17' स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया हैं। लिस्टिंग के बाद अब इस नए ओप्पो स्मार्टफोन के जल्द से जल्द लॉन्च किये जाने की उम्मीद हैं। टीना लिस्टिंग में Oppo R17 के दो मॉडल नंबर- PBEM00 और PBET00 लिस्ट हुए हैं।

नए ओप्पो स्मार्टफोन को लेकर सबसे पहले एक प्रमोशनल इवेंट में जानकारी दी गई थी। इस इवेंट के बाद से ही चीन के बाजार में स्मार्टफोन की मार्केटिंग शुरू कर दी गई हैं। टीना लिस्टिंग में स्मार्टफोन का बैक और फ्रंट पैनल दिखाई दे रहा है।

ओप्पो आर17 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेअटप हैं। इस कैमरा सेटअप के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह दी गई हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन के दाहिने तरफ पर पावर बटन और बायीं तरफ आवाज बढ़ाने और कम करने का बटन मौजूद होगा।

इस लिस्टिंग के जरिये ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी हैं। ख़बरों के मुताबिक इसमें 6.4 इंच का 4K ओलेड डिस्प्ले, 3,415 एमएएच की बैटरी और वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच दिया जा सकता हैं। कहा जा रहा हैं कि इस स्मार्टफोन को 10 जीबी रैम सपोर्ट के साथ लाया जाएगा।

Related News