इस तरीके से मात्र 1 मिनट में सुधारें अपने ख़राब हुए मेमोरी कार्ड को
मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक अहम् हिस्सा बन चुका हैं। मोबाइल में हम फोटोज, डाक्यूमेंट्स और वीडियो-ऑडियो जैसी कई चीजें स्टोर करते हैं। फोन के इंटरनल स्टोरेज के अलावा हम अतरिक्त स्टोरेज के लिए मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। अक्सर मोबाइल यूज़र्स के साथ मेमोरी कार्ड ख़राब होने की समस्या सामने आती हैं। मेमोरी कार्ड ख़राब होने से यूज़र्स अपने जरुरी और गैरजरूरी डेटा को खो देते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने मेमोरी कार्ड को ठीक कर सकते है। अपने ख़राब हुए मेमोरी कार्ड को ठीक करने के लिए सबसे पहले कार्ड पर पीले (स्वर्ण जैसा कलर) कलर की पत्ती की सफाई करें। इस पत्ती की सफाई करने के लिए सबसे पहले इसे पेंसिल रबर की मदद से साफ़ करें। इसके बाद साफ़ किये गए मेमोरी कार्ड को अपने फोन में लगाने के बाद चेक करें।
इतना सब कुछ करने के बाद भी अगर मेमोरी कार्ड वर्क नहीं कर रहा हैं तो, एक बार उस पीली पत्ती को थिनर से साफ़ करें। आपको बता दे थिनर एक केमिकल होता है, जो लगभग सभी मोबाइल रिपयेरिंग स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। थिनर से साफ़ करने के बाद आप मेमोरी कार्ड को फोन में लगाएं। ध्यान रखें, इन प्रक्रिया से टूटा या चटका हुआ मेमोरी कार्ड ठीक नहीं हो सकता हैं। इस प्रक्रिया में आपका महज एक से दो मिनट का समय लगेगा।