दिवाली के बाद भारत में Realme और Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में वृद्धि की थी जिसके बाद कई सस्ते स्मार्टफोन एक हजार रुपए तक महंगे हो गए थे। लेकिन अब Xiaomi ने भारत में अपने कई स्मार्टफोन्स के दाम कम कर दिए है। जिन स्मार्टफोन्स की कीमतों में कमी हुई है, उनमें Redmi Note 5 Pro, Mi A2 और रेडमी Y2 शामिल है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत में 1000 रूपये की कटौती की गई है और इन स्मार्टफोन्स की यह घटी हुई कीमत आज से लागू होगी।

कीमत में कटौती के बाद अब 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरज वाला Redmi Note 5 Pro 13,999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला Note 5 Pro अब 15,999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में आपको 5.99 इंच की फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 12+5 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स मिलते है।

4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरज वाला Mi A2 स्मार्टफोन अब 15,999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन अब 18,999 रूपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 12+20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Xiaomi का एक और पॉपुलर स्मार्टफोन रेडमी Y2 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल कीमतों में कटौती के बाद 11,999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 12+5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स मिलते है।

Related News