Nubia ने Tencent गेम्स के साथ मिलकर 18GB रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। RedMagic 6 Pro दुनिया का पहला स्मार्टफोन बन गया है, जिसमें 18GB रैम दिया गया है। Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro के टेंसेंट एडिशन को चीन में लॉन्च किया है।

Red Magic 6 की कीमत CNY 3,799 (करीब 42,700 रुपए) से है। इस कीमत में 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज मिलती है। वहीं 12GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,099 (करीब 46,000 रुपए) है। जबकि इसके 12GB रैम+ 156GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,399 (करीब 49,500 रुपए) है।

ed Magic 6 Pro की बात करें तो इसके 12GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 है। जबकि इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,799 (करीब 54,000 रुपए), 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (करीब 59,600 रुपए) है।

RedMagic 6 और RedMagic 6 Pro के फीचर्स

दोनों ही गेमिंग स्मार्टफोन्स में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 एमपी फ्रंट कैमरा है।

पावर बैकप के लिए इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।इसमें नया ICE 6.0 मल्टी-डायमेंशनल कूलिंग सिस्टम और इन-बिल्ट टर्बोफैन भी दिया गया है। इनमें 400Hz Dual Pro शोल्डर ट्रिगर्स भी दिए गए हैं।


Related News