REALME X7, X7 PRO भारत में 4 फरवरी को हो सकते हैं लॉन्च, जान लें फीचर्स
रियलमी जल्द ही भारत में अपनी रियमली एक्स7 सीरीज को लॉन्च करेगी। कंपनी भारत में REALME X7 और REALME X7 PRO को 4 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। रियलमी एक्स7 और रियलमी एक्स 7 प्रो को जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा।
टिप्सटर Debayan Roy ने ट्वीट किया है कि Realme X7, X7 Pro स्मार्टफोन भारत में 4 फरवरी को लॉन्च किए जाएंगे। माधव सेठ स्मार्टफोन की एक वीडियो भी ट्वीट कर चुके हैं, जिसमें वह फोन पर गेम खेलते हुए नजर आए हैं। उन्होंने 21 जून को ट्वीट करके बताया था कि जल्द ही REALME X7 PRO को लॉन्च करेंगे।
REALME X7 PRO स्पेसिफिकेशन
REALME X7 PRO चीन में लॉन्च हो चुका है। रियलमी एक्स7 प्रो में 6.55 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन की टॉप लेयर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
REALME X7 PRO कैमरा और रैम
REALME X7 PRO में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000 प्लस प्रोसेसर दिया गया है, जो ओक्टा-कोर सीपीयू और माली जी77 जीपीयू दिया गया है। इस फोन में 8जीबी रैम और 256 जीबी रैम है। रियलमी एक्स 7 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगी, जिसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है।
REALME X7 स्पेसिफिकेशन
रियलमी एक्स 7 में 6.4 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है,जो अमोलेड पैनल होगा। इसमें मीडियाटेक टाइमेंसिटी 800यू प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई (Realme UI) दिया गया है। रियलमी एक्स 7 प्रो की तरह ही रियलमी एक्स 7 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।