किसी भी मोबाइल के बैकग्राउंड में ऐसे चलाएं Youtube, स्क्रीन पर कर सकेंगे दूसरा काम
हम सभी गाने सुनने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल किया होगा लेकिन जब यूट्यूब पर कोई सॉन्ग सुनते हैं तो हम कोई दूसरा काम नहीं कर पाते हैं और स्क्रीन पर बैक जाते ही गाने चलना बंद हो जाते हैं।
आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसमे आप बिना सब्सक्रिप्शन के बैकग्राउंड में वीडियो प्ले कर पाएंगे।
एंड्रॉयड फोन में
गूगल क्रोम ब्राउजर में जाकर youtube.com टाइप करें। यहाँ आपको राइट साइड में तीन डॉट दिखाई देंगे। यहाँ पर डेस्कटॉप साइट के विकल्प पर क्लिक करें।
जो भी वीडियो देखना चाहते हैं उसे प्ले करें और जब वीडियो प्ले होने लगे तो हम बटन दबाकर होम स्क्रीन पर आ जाएं।
नोटिफिकेशन पैनल पर नीचे की ओर खींचें।
वीडियो को प्ले करने का विकल्प दिखेगा जिसे आपने पहले प्ले किया था। सिर्फ प्ले बटन पर टैप कर दें।
बस बैकग्राउंडड में वीडियो प्ले होने शुरू हो जाएगा।
आईफोन में
सबसे पहले आईफोन के सफारी ब्राउजर में जाएं। इसके बाद youtube.com टाइप करें और लेफ्ट कॉर्नर में ऊपर को दिख रहे aA पर क्लिक करें। रिक्वेस्ट डेस्कटॉप वेबसाइट पर क्लिक करें और जिस भी वीडियो को आप प्ले करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। अब होम स्क्रीन पर आ जाएं और फिर कंट्रोल पैनल में जाकर वीडियो को प्ले कर लें।