अपने एंड्राइड फोन आज ही खेलें 4 शानदार ऑफलाइन गेम
एंड्राइड स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई हैं। इसके पीछे एंड्राइड गेम्स की लोकप्रियता को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। एंड्राइड गेम्स खेलने के लिए कई बार हमें ऑनलाइन गेम खेलने की आवश्यकता होती हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी एंड्राइड गेम्स हैं जिन्हें ऑफलाइन मोड़ में खेलकर आनंद लिया जा सकता हैं। इन गेम्स के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी आवश्यकता नहीं होगी। चलिए जानते हैं ...
Minecraft:Pocket Edition
यह एक एंड्राइड गेम हैं, जिसे क्रिएशन और सर्वाइवल गेम कहना उचित होगा। गेम में प्लेयर्स यानि की आप एक नई दुनिया का निर्माण कर सकते हैं। यह ऑफलाइन मोड़ में खेले जाने वाला पॉपुलर गेम हैं। गेम में क्रिएटिव और सर्वाइल मोड पर चीजों को बनाकर तोडा जाता हैं। बुरे लोगों को मारा जा सकता हैं।
World of Goo
यह एक पजल गेम हैं, जिसे एंड्राइड यूज़र्स के लिए बनाया गया हैं। गेम में प्लेयर को ब्रिज बनाना होता है। यह एक फ्रीस्टाइल मोड गेम हैं, जिसमें प्लेयर्स को ऊंचे टावर बनाने होते हैं।
Alto's Adventure
यह गेम भी यूज़र्स में काफी पसंद किया जा रहा हैं। गेम का मुख्य किरदार ऑल्टो हैं। ऑल्टो और उसके दोस्त स्नोबोर्ड पर यात्रा करते हैं। यात्रा के दौरान उन्हें स्टंट करने होते हैं और साथ ही क्रैश होने से बचना भी होता है।
Badland
यह साइड स्क्रॉलिंग एक्शन अडवेंचर गेम हैं। गेम में एक जंगल दिया गया हैं, जिसमें एक क्रीचर भी हैं। क्रीचर को कण्ट्रोल करके जंगल की समस्या का पता लगाया जा सकता है। गेम में अधिकतम 4 खिलाड़ी खेल सकते है। 23 लेवल वाला ये गेम काफी रोचक हैं।