PUBG खेलने वालो हो जाए सावधान , अगर आप भी कर रहे है ये काम तो हो जायेंगे आपका अकाउंट बैन
आज के समय में PUBG गेम इतना ज्यादा फेमस मोबाइल गेम है कि लोग इस गेम को खेलने के लिए पागल रहते है। इस गेम के दीवाने सिर्फ बच्चे ही नहीं बड़े लोग में भी इस गेम का क्रेज है, लेकिन आज हम आपको बताने वाले है कि PUBG गेम से जुड़ी बातें जो आपके होश उडा देंगे। PUBG में अगर आप जितने के लिए कोई ऐसा वैसा जुगाड़ लगाते हैं तो आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है।
बता दें कि PUBG अपने उन खिलाड़ियों पर 10 साल का प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा किया है, जो PUBG गेम के पोलिसी का उन्लंघन करता पाया जायेगा। कंपनी ने अपने बयान में यह कहा कि थर्ड पर्टी ऐप या हैक करने वाले खिलाड़ियों पर 10 सालों तक बैन लगा दिया जायेगा।
इतना ही नहीं जो लोग हैक करने या चीटिंग करने गेम जीतते हैं उनका नाम भी सार्वजनिक कर दिया जायेगा। कंपनी ने अब तक करीब 3500 से ज्यादा लोगोको बैन कर दिया है।