स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की बात करे तो शाओमी इस मामले में बहुत आगे, ये कंपनी कम कीमत में बहुत ही दमदार स्मार्टफोन लांच करती है इसलिए हर किसी को इसी कंपनी की पहने पसंद आती है। अगले हफ्ते यानी 9 अक्‍टूबर को रेडमी8 लॉन्‍च करने जा रही है। शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्वीट में बताया कि अगले हफ्ते रेडमी8 को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा।

कभी ना हैंग होने वाले ये 5 स्मार्टफोन है दमदार, जिसे हर कोई करते है पसंद

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें बेहतर बैटरी होगी। टीजर अनुसार फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, रेडमी8 एंड्रॉयड 9पाई पर आधारित मीयूआई 10.0.1.3 पर चलेगा।

कभी हैंग नहीं होते ये 5 दमदार स्मार्टफोन, करोड़ों लोगों की हैं पहली पसंद

आपको बता दें कि इस हैंडसेट में एचडी प्‍लस रिजॉल्‍यूशन डिस्‍प्‍ले और 320 पिक्‍सल प्रति इंच डेनसिटी होगी। इसके बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर और रेडमी की ब्रांडिंग को जगह मिली है। यह हैंडसेट एश, ब्‍लू, ग्रीन और रेड कलर में उपलब्‍ध कराया जाएगा। इस फोन की खासियत होगी इसकीी 4000 एमएएच बैटरी।

Related News