मानसून ने लगभग सभी जगह दस्तक दे दी है और हर तरफ झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में कहीं बाहर निकलना है तो पूरी सावधानी से ही निकलें. खासतौर पर बारिश में बाहर जाते समय फोन की सेफ्टी सबसे ज्यादा जरूरी है,अगर आपका फोन भीग गया है तो आप कुछ टिप्स की मदद से उसे खराब होने से बचा सकते हैं. यहां हम आपको कुछ सिंपल टिप्स की जानकारी दे रहे हैं.


यदि आपका फोन बारिश में भीग गया है तो पैनिक न हो, बल्कि फोन को जल्दी से ऑफ कर दें और अगर आपके पास किसी पुराने मॉडल का फोन है तो उसमें से बैटरी को बाहर निकाल दें.

आजकल बाजार में मौजूद स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी आती है और उसे बाहर नहीं निकाल सकते. ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप फोन को किसी सूखे कपड़े से साफ करें और थोड़ी देर पंखे के नीचे रख दें.

ध्यान रहें फोन को सुखाने के लिए केवल पंखे या कूलर का ही इस्तेमाल करें. अक्सर लोगा इसके लिए हेयर ड्रायर का उपयोग करते हैं जिससे फोन के कंपोनेंट्स खराब हो जाते हैं.


वैसे आपको यह जानकर थोड़ा अजीब लगेगा कि फोन को सुखाने के लिए चावल का भी उपयोग किया जा सकता है क्योंकि चावल तेजी से नमी सोखते हैं. फोन भीगने पर उसे थोड़ी देर के लिए चावल में दबा दें पर ध्यान रखें फोन के हेडफोन में चावल न जानें पाए.

Related News