ओप्पो के इस स्मार्टफोन में हुई 10 हजार रुपए की कमी, जानिए नई कीमत
इंटरनेट डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमत में कमी की है। कंपनी ने ओप्पो ए7 और ओप्पो आर17 प्रो की कीमत में कटौती की है। बता दें कि कंपनी ने ओप्पो ए7 के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमतों में कंपनी ने 100 रूपए की कमी की है। तो वहीं ओप्पो आर17 प्रो की कीमत में 10 हजार रुपए की कमी की है। इसके अलावा कंपनी ने एक हफ्ते पहले ही ओप्पो ए7 के 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में कमी की थी। कंपनी ने हाल में ही ओप्पो आर17 प्रो की कीमत घटाकर 39,990 रुपए कर दी है।
दरअसल, ओप्पो ए7 स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट अमेजन इंडिया पर कम कीमत पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपए थी, जो अब ऑनलाइन मार्केट में 13,990 रुपए में उपलब्ध है। गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो आर 17 प्रो की कीमत कटौती के बाद 29,990 रुपए हो गई है।
आपको बता दें कि कंपनी ने ओप्पो ए7 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को पिछले साल लांच किया था। इस समय इस स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपए थी। हालांकि इस साल की शुरूआत में कंपनी ने दो बार स्मार्टफोन की कीमतों में कमी की है। इसके अलावा ओप्पो आर17 प्रो स्मार्टफोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था। इस समय इसकी कीमत 45,990 रुपए थी। मार्च में कंपनी ने फोन की कीमत में 6000 रुपए की कटौती की है।
Honor ने लांच किए 3 शानदार स्मार्टफोन, यह है कीमत
भारतीय मार्केट में लांच हुआ Nokia 3.2 स्मार्टफोन, जानिए फीचर और कीमत