10 जून को OnePlus लॉन्च करने जा रहा सबसे सस्ता और जबरदस्त स्मार्टफोन, कीमत हो सकती है 20000 के अंदर
वनप्लस नॉर्ड CE 5G के लॉन्च को लेकर कंपनी ने पुष्टि कर दी है। कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने कहा है कि, वनप्लस का ये स्मार्टफोन भारत और यूरोप में 10 जून को लॉन्च किया जाएग। जानकारी के लिए आपको बता दें कि वनप्लस नॉर्ड CE 5G पिछले साल लॉन्च हुए नॉर्ड का अपग्रेड वर्जन है। इंटरव्यू में लाउ ने वनप्लस नॉर्ड CE 5G के फीचर्स को लेकर खुलासा नहीं किया।
लेकिन लाउ ने ने जानकारी जरूर दी है कि ये फोन काफी किफायती कीमत पर लॉन्च होगा। भारत में इस फोन की कीमत 20,000 रुपए के आसपास होगी। 5G स्मार्टफोन को एमेजॉन इंडिया से लॉन्च के बाद खरीदा जा सकता है।
ये हो सकते हैं फोन के फीचर्स
वनप्लस नॉर्ड CE 5जी के फीचर्स पहले लीक हुए थे। फोन में 6.49 इंच का डिस्प्ले और होल पंट कटआउट दिया जा सकता है। फ्लैक स्क्रीन पूरी तरह पतले और टॉप बेजेल्स से लैस होगा। डिवाइस में आपको ट्रिपल कैमरा और ग्लॉसी बैक दिया जाएगा। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और रियर माउंटेड के साथ आएगा। कंपनी यहां वनप्लस टीवी U1S को भारत में लॉन्च कर सकती है। ये अलग अलग वैरिएंट में लॉन्च होगा।