रिलायंस जियो अपने सस्ते प्रीपेड प्लान के लिए लोगों के बीच काफी ज्यादा मशहूर है। जियो कंपनी के पास 28 दिन से लेकर 365 दिन की वैलिडिटी वाले ढेरों प्लान्स मौजूद हैं। ऐसे में आज हम जियो के लॉन्ग टर्म प्लान की बात करें तो इसमें 1 साल की वैलिडिटी के साथ इंटरनेट डेटा, फ्री कॉलिंग, फ्री SMS की सुविधा ऑफर की जा रही है। इस कड़ी में आज हम जियो यूजर्स को 2,399 रुपये वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले जियो के इस लॉन्ग टर्म प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को हर दिन 2 GB डेटा मिलता है। यानी 2GB डेटा के हिसाब से ग्राहक कुल 730जीबी डेटा का फायदा उठा सकते हैं।


इतना ही नहीं हर दिन 100 एसएमएस भी ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है। यानी ग्राहक सभी नेटवर्क पर रोजाना मुफ्त में SMS भेज सकते हैं। अगर अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ग्राहकों को Jio Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जियो के इस प्लान में हर दिन का खर्च लगभग 7 रुपये से कम पड़ता है। यानी जियो यूजर्स रोजाना करीब 7 रुपये से कम खर्च कर एक साथ इतने सारे बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं।

Related News