अब Telegram में ट्रांसफर कर सकते है WhatsApp Chat History, बेहद आसान है Process
जब से WhatsApp ने नए प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करना शुरू किया है, ज्यादातर यूजर्स दूसरे ऐप्स का रुख करने लगे हैं, इस बीच मैसेजिंग ऐप Telegram ने एक नया फीचर शुरू किया है। इसकी मदद से आप अपने सभी चैट हिस्ट्री बड़ी आसानी से Telegram में ट्रांसफर कर सकते हैं, आइए आपको बताते हैं इसका तरीका...
हाल ही में Telegram ने अपने नए ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि अब यूजर्स दूसरे मैसेजिंग ऐप्स की चैट हिस्ट्री, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स Telegram में ट्रांसफर कर सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे करे ट्रांसफर
एंड्रॉयड फोन यूजर्स को सबसे पहले अपना WhatsApp खोलना होगा. अब यहां जिस चैट या ग्रुप को ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे टैप करें. चैट सेलेक्ट होते ही आपको More का ऑप्शन दिखेगा. यहां Export Chat को चुनें. अब सामने दिख रहे ऐप्स के ऑप्शन में Telegram को चुनें और शेयर का बटन दबा दें.
iPhone यूजर्स भी अपने दूसरे मैसेजिंग ऐप्स की चैट हिस्ट्री को Telegram में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए चैट को लेप्ट स्वाईप करें और सीधे Export पर टैप करें.