अब और भी आसानी से Whatsapp पर पढ़े जा सकते हैं डिलीट किए हुए मैसेज, आजमाएं ये तरीका
वॉट्सएप ने कुछ साल पहले ही डिलीट मैसेज वाला फीचर लॉन्च कर दिया था जिसके जरिए आप अपने भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। वैसे तो ये भेजने वाले के लिए बहुत ही आसान तरीका है किसी गलत मैसेज को डिलीट करने का, लेकिन कई बार ये मैसेज रिसीवर के लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता है। वैसे कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिनकी मदद से आप डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकते हैं। ये ट्रिक्स उन लोगों के काम आएंगे जिन्हें ये करना है।
तरीका- थर्ड पार्टी एप्स के जरिए
आपके लिए एक आसान तरीका है थर्ड पार्टी एप्स के जरिए मैसेज पढ़ने का। Notisave या WhatsRemoved+ एप को डाउनलोड कर सकते हैं जिससे आपको मैसेज पढ़ने में आसानी होगी। ये दोनों ही एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।
कैसे काम करते हैं ये एप्स?
ये एप्स हमारे पहले वाले सभी नोटिफिकेशन्स को सेव करके रखते हैं। जहां नोटीसेव एप सभी एप्स के नोटिफिकेशन को सेव कर सकता है वहीं वॉट्सएप रिमूव प्लस एप की मदद से वॉट्सएप के मैसेज सेव किए जा सकते हैं। इसे किसी डिक्शनरी की तरह समझें जिसमें आप अपने मैसेज सेव करके रख रहे हैं।
आपको देनी होंगी एप परमीशन्स-
आपको इन एप्स को अपने मैसेज, नोटिफिकेशन, फोटो-मीडिया आदि एक्सेस करने की परमीशन देनी होगी उसके बाद ही ये एप्स काम करेंगे।