स्मार्टफोन्स समय के साथ काफी स्मार्ट हो गए हैं और हर दिन किसी ना किसी नए फीचर को इनमे एड किया जाता है। इन फीचर्स ने यूजर्स की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। कंपनियां समय के साथ फोन के कैमरा, बैटरी, साउंड और अन्य चीजों में बदलाव कर रही है। इस कड़ी में अधिकतर कंपनियों ने अपने प्रीमियम क्लास के स्मार्टफोन्स में वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया है। इसकी मदद से स्मार्टफोन काफी आसानी से और जल्दी चार्ज हो जाता है।

वायरलेस चार्जिंग तकनीक ने स्मार्टफोन को अलग पहचान दी है। इसमें एडाप्टर की जरूरत नहीं होती है लेकिन ये फीचर्स सभी फ़ोन्स के साथ उपलब्ध नहीं है इसलिए भारत के ज्यादातर लोगों तक इसकी पहुंच नहीं है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी टेक्नोलॉजी के बारे में बताने जा रहे हैं जिस से आप अपने फोन को हवा से चार्ज कर सकते हैं।

मौजूदा वायरलेस चार्जिंग तकनीक की जाये तो तो वायरलेस चार्जिंग पैड इंडक्शन कुकटॉप की तरह काम करता है जिसमें एक इंडक्शन कॉइल एक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड क्रिएट करती है और फोन के पिछले पैनल पर रिसीवर इससे एनर्जी ट्रांसफर करता है।

लेकिन अब कंपनियां ऐसे मोबाइल केस बना रही है जिनकी मदद से यूजर्स अपना फोन चार्ज कर पाएंगे।

Spigen नामक मोबाइल केस मेकर कंपनी वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलजी वेंडर Ossia के साथ मिलकर "ओवर द एयर" चार्जिंग केस डिवेलप कर रही है। इस से फोन को चार्ज करने के लिए अडाप्टर या मोबाइल पैड की जरूरत नहीं होगी।

यह केस रेडियो वेव ट्रांसमिट करके डिवाइस तक पहुंचकर डायरेक्ट करेंट में कनवर्ट हो जाएंगी और फोन की बैटरी चार्ज हो जाएगी।

इतना ही नहीं फोन यदि 3 फीट दूर है तो भी चार्ज हो जाएगा। इस केस से फोन को मात्र 30 से 60 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। लेकिन ये टेक्निक केवल उन्ही फोन के साथ काम करेगी जिनमे RF आधारित रिसीवर मौजूद होगा। साल 2020 तक यह तकनीक मार्केट में आने की उम्मीद की जा रही है।

Related News