अब महज 140 रूपये में ले आइये घर पर एक शानदार कार, ये हैं स्कीम
ऑटो डेस्क। घर और चार पहियों वाली गाडी खरीदना तो हर किसी का सपना होता हैं। इसलिए हम आपको एक ऐसी गाड़ी खरीदने की स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप महज 143 रूपये रोज देकर अपने घर ला सकते हैं। तो देर किस बात की हैं। चलिए जानते हैं ..
यदि आप कोई कार खरीदना चाहते हैं तो, मान लीजिये आपको रेनो की कार क्विड या डेटसन की कार रेडी गो कार खरीदनी हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 2.67 लाख रुपए है। अब इस कार को आप महज 140 रूपये में पाना चाहते हैं तो आपको छोटा सा काम करना होगा। आप इस कार की कीमत का 20 प्रतिशत कंपनी में जमा करा दीजिये जोकि करीब 50 हजार के आसपास होता हैं।
इस प्रक्रिया के बाद आपके पास करीब 2 लाख रूपये बचते हैं। जिसमें से आप शोरुम पर मौजूद बैंक के कर्मी से लोन क्लियर करा सकते हैं। यह लोन करीब 7 साल तक का आपको मिल जाता हैं। बता दे इंट्रेस्ट रेट हर बैंक का अलग होता हैं। जोकि करीब 9 प्रतिशत से शुरु होता हैं और 13 प्रतिशत तक जाता हैं। हमारी रकम 9 प्रतिशत के हिसाब से निकाली गई हैं।