Nokia का ये स्मार्टफोन हो सकता है दुनिया का पहला 5 कैमरे वाला फोन!
हर दिन कोई न कोई स्मार्टफोन लॉच होते है लेकिन आजकल Nokia 9 बहुत ही चर्चे में है, तो चलिए जानते ऐसा क्या है खास Nokia 9 काफी समय से चर्चा में है। यहां तक कि इस फोन को HMD Global का पहला प्योरव्यू-ब्रैंडेड फोन माना जा रहा है। इस फोन को मार्किट में आने से पहले इसके चर्चे की सबसे ज्यादा हो रही है। खबरों के अनुसार Nokia के इस फोन में पीछे पांच कैमरे होंगे। यूं तो इस फोन को MWC 2019 में लॉन्च किया जाना है। लेकिन अब लग रहा है कि यह फोन वक्त ले पहले ही लॉन्च हो जाएगा।
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर होगा, जिसके साथ आपको 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज मिलेगा। हाल में खबरो के अनुसार इस बात का पता चला है कि फोन Android 9 Pie पर काम करेगा। फोन की बैट्री 4,150 mAh की होगी और फोन वॉटर और डस्ट प्रूफ भी होगा। इस फोन में पीछे 7 रिंग्स दिखाई पड़ती हैं। जिसमें से पांच तो कैमरे हैं।
इस फोन की स्क्रीन 5.9 इंच की है। फोन के डिसप्ले पर कोई नौच नहीं है, साथ ही आगे और पीछे कोई भी फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है,तो हो सकता है कि Nokia अपने इस फोन में फेस अनलॉक का फीचर डाल रहा हो।